आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान और चीन भारत के लिए खतरा बन गए हैं। उन्होंने ये भी कहा कि उनके मिलीभगत से पैदा होने वाले खतरे की अनदेखी नहीं की जा सकती है। नई दिल्ली में एक सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जनरल नरवणे ने कहा कि भारतीय सेना पिछले साल ऐसी चुनौतियों से उबरी है। उन्होंने कहा कि देश के सामने आगे भी ऐसी चुनौतियां आती हैं तो सेना उनसे निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
जनरल नरवणे ने कहा, “पिछले साल हम बातचीत के जरिए ऐसी चुनौतियों से निपटे हैं।” उन्होंने कहा, “पाकिस्तान और चीन मिलकर भारत के लिए खतरा बन गया है और उनका एक साथ आना भारत के लिए बड़ी चुनौती होगी।”
जनरल नरवणे ने कहा, चीन के साथ मुठभेड़ के बीच सेना ने लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर भी हाई अलर्ट रखा था। उन्होंने कहा, “हम किसी भी मौके के लिए तैयार हैं। हम हर वक्त तैयार हैं।”
जनरल नरवणे ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि चीन के साथ तनाव को सुलझा लिया जाएगा। उन्होंने कहा, “हम पूर्वी लद्दाख में अपनी पोजीशन बरकरार रख रहे हैं और उम्मीद है कि किसी हल पर पहुंच जाएंगे।” नरवणे ने यह भी कहा कि पाकिस्तान लगातार भारत में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि, हमें इस बात की जानकारी है कि पूर्वी लद्दाख में चीन की सेना जमा हो रही है लेकिन अभी उनके इरादों पर कयास करना ठीक नहीं है..