Sunday 20th of April 2025 03:05:49 AM
HomeBreaking Newsपहली पत्नी के रहते दूसरी शादी रचा रहे दूल्हा और उसके पिता...

पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी रचा रहे दूल्हा और उसके पिता गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

गिरिडीह/ बेंगाबाद : 8 माह पूर्व शादी रचाने के बाद बीते दिन दूसरी शादी रचाने वाले दूल्हा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया गया कि बावर्ची द्वारा दूल्हे की पहचान किए जाने के बाद पहली पत्नी के थाने में अपने पति के विरुद्ध दिए आवेदन के आलोक में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दूल्हा एवं उसके पिता को गिरफ्तार कर मंगलवार को गिरिडीह जेल भेज दिया।

पहली पत्नी ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप

बताते चलें कि मोहनपुर पचंबा निवासी शमशेर खान ने अपने पुत्र राजा खान की शादी बीते जून माह में थाना क्षेत्र अंतर्गत घुठिया गांव के स्वर्गीय खलील मिर्जा की पुत्री इशरत जहां से की थी। शादी के कुछ दिन के पश्चात शमशेर खान तथा उसके पति राजा खान के द्वारा एक लाख रुपये नगद और एक बाइक की मांग की जाती रही। साथ ही पीड़िता को शारीरिक कष्ट भी दिया जाने लगा। पीड़िता ने अपने आवेदन में लिखा है कि उसके पश्चात वह अपने मायके आकर रहने लगी। इसी दौरान उसका पति बीते दिन थाना क्षेत्र के चापुआदीह पंचायत के मुंडहरी गांव के मोहम्मद फहीम जान शेख की पुत्री से शादी रचा रहा था।

शादी में खाना बनाने आए बावर्ची ने किया पर्दाफाश

पीड़िता के शादी समारोह में जिस बावर्ची ने काम किया था ,वही बावर्ची मुंडहरी के शादी समारोह में भी काम कर रहा था। उसने दूल्हे को पहचाना और देखते ही देखते यह बात पूरे क्षेत्र में फैल गई। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मुंडहरी गांव पहुंचकर दूसरी शादी रचा रहे पति और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया। इस बाबत बेंगाबाद थाना कांड संख्या 34 / 21 में मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments