
पहनावा बंगाल का, गमछा असम का, नर्स पुडुचेरी और केरल की। PM Modi ने कोविड-19 का वैक्सीन लगवा लिया । इस तरह प्रधानमंत्री ने एक साथ दो संदेश दिए । पहला, कि वैक्सीन से आपको कोई खतरा नहीं है । जब 60-70 साल का बूढ़ा वैक्सीन लगवा सकता है तो आम जनता को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए । ये संदेश इसलिए जरुरी था क्योंकि कुछ राजनीतिक विरोधी, समाज में वैक्सीन को लेकर तरह-तरह की अफवाह फैलाने में जुटे थे ।
प्रधानमंत्री मोदी का दूसरा संदेश
प्रधानमंत्री मोदी नई दिल्ली स्थित AIIMS में देर रात वैक्सीन लगवाने पहुंचे । प्रधानमंत्री को वैक्सीन लगानेवाली दोनों नर्से पुड्डुचेरी और केरल की है और पीएम ने असम का गमछा पहना है। उन्होंने बंगाली कुर्ता पहन रखा था । आपको बता दें कि असम, बंगाल, केरल और पुडुचेरी विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है । इसके अलावा तमिलनाडु में भी विधानसभा चुनाव होने हैं, जहां से प्रधानमंत्री कल ही वापस लौटे थे ।
आज से देश के वरिष्ठ नागरिकों को टीका लगेगा
आज (01 मार्च) से देश के वरिष्ठ नागरिकों को कोविड टीका लगना है । PM Modi की पहल लोगों को उत्साह बढ़ाने वाली है, क्योंकि अक्सर वरिष्ठ नागरिकों के मन में संदेह रहता है कि पता नहीं कोरोना वैक्सीन सुरक्षित है या नहीं? अब सभी नागरिक बिना शक-सुबहा के वैक्सीन लगवाएंगे, क्योंकि जब PM Modi ने लगवा लिया है तो सुरक्षित ही होगा ।

