
- राहुल ने ‘कट मनी’ के लिए ममता सरकार को घेरा, भाजपा पर लगाया हिंसा फैलाने का आरोप.
- राहुल गांधी ने कहा, “हमने कभी भाजपा के साथ गठबंधन नहीं किया, लेकिन ममता जी ने ऐसा किया है.
- बंगाल के रण में पहली बार आज उतरेंगे राहुल गांधी, माटीगारा-नक्सलबाड़ी इलाके में करेंगे रैली.
- कूच बिहार हिंसा: ममता बनर्जी ने कहा, दोषियों को सजा दिलाने के लिए जांच शुरू करेगी बंगाल सरकार.
- रात 8 बजे बैन खत्म, ममता ने की 2 रैलियां, BJP पर साधा निशाना.
- बंगाल: HC का जिलाधिकारियों को निर्देश- रैलियों पर रखें नजर, जरूरत हो तो लगाएं धारा 144.
- अमित शाह ने CM बनर्जी पर लगे बैन को बताया सही.
- भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता राहुल सिन्हा 48 घंटों तक प्रचार नहीं कर सकेंगे. चुनाव आयोग ने भड़काऊ बयान के चलते सिन्हा के खिलाफ यह कार्रवाई की है.

