उज्ज्वल दुनिया/ रांची । सीएम हेमन्त सोरेन से रांची प्रेस क्लब के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा । इसमें पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने, पत्रकार पेंशन योजना की त्रुटियों में सुधार करने और पत्रकारों की समस्याओं का निराकरण करने की मांग की गई है। प्रतिनिधिमंडल ने गंभीर बीमारी से जूझ रहे पत्रकार राजकुमार सिंह और शाहीन अहमद और दिवंगत पत्रकार पीवी रामानुजम के परिजनों को सरकार के स्तर पर आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का आग्रह किया । मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर यथोचित कार्रवाई की जाएगी ।
मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, सह सचिव जावेद अख्तर और कार्यकारिणी सदस्य सुनील कुमार सिंह तथा सुनील कुमार गुप्ता शामिल थे।
पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर सीएम से मिला प्रेस क्लब का प्रतिनिधिमंडल
RELATED ARTICLES