Sunday 9th of November 2025 11:55:08 AM
HomeBreaking Newsपत्रकार के साथ दुर्व्यवहार के विरोध में भाजपाइयों ने निकाला प्रतिवाद...

पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार के विरोध में भाजपाइयों ने निकाला प्रतिवाद मार्च

प्रतिवाद मार्च में शामिल लोग

गिरिडीह /बगोदर : – बगोदर में पत्रकार के साथ भाकपा माले नेता पूरन महतो के द्वारा दुुर्व्यवहार किए जाने को लेकर गुरुवार को बगोदर बाजार में भाजपा बगोदर कमिटी ने प्रतिवाद मार्च निकाला। यह मार्च बगोदर बस पडाव स्थित पार्टी कार्यलय से निकल पूरे बगोदर बाजार का भ्रमण कर पुनः बस पडाव पहुँच कर समाप्त हुई। प्रतिवाद मार्च में भाजपाइयों ने भाकपा माले के खिलाफ जमकर नारे बाजी की। लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमला करने वाले भाकपा माले मुर्दाबाद सहित अन्य कई नारे लगाये गए।


इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि देश विदेश की घटना पर बगोदर में भाकपा माले के द्वारा रैली जुलूस निकली जाती हैं लेकिन जब बगोदर में एक पत्रकार पर भाकपा माले के नेता के द्वारा दुुुुर्व्यवहार किया जाता हैं तब इनकी पार्टी मौन धारन कर ली है। दरअसल पिछले मंगलवार को पत्रकार सोहन महतो द्वारा टोल प्लाजा में मारपीट की घटना का संकलन के दौरान भाकपा माले के पुरन महतो द्वारा दुर्रव्यवहार किया गया था।

प्रतिवाद मार्च में मंडल अध्यक्ष अशोक सोनी, शशि महतो, आशिष बॉर्डर, टेकलाल चौधरी,सांसद प्रतिनिधि दुर्गेश कुमार, सुदीप जसवाल, कुलदीप कुमार, पशुपति शर्मा, सुखदेव राणा,जितेन्द्र सिंह, गोल्डेन जसवाल, राजू सिंह, मनोहर सिंह, विश्वनाथ साव, सोनू सिंह, धर्मेन्द्र उर्फ चिकु, चानेश्‍वर साव, संजय महतो,रुपेश जसवाल, रामजी गुप्ता, कार्तिक मण्डल, दिलिप रजक, धनंजय सिंह, लखेन्द्र साव, नवीन चौरसिया सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments