Friday 22nd of November 2024 11:53:09 AM
HomeBreaking Newsपत्थर खदान व घटनास्थल का निरीक्षण करने सिमरिया जंगल पहुंचे डीसी

पत्थर खदान व घटनास्थल का निरीक्षण करने सिमरिया जंगल पहुंचे डीसी

पत्थर खदान संचालक के घर के सामने शव रखकर आरोपियों की गिरफ्तारी और मुआवजा की मांग करते परिजन व ग्रामीण।


उज्जवल दुनिया संवाददाता


बरकट्ठा। थाना क्षेत्र के सुदरवर्ती पंचायत चुगलामो के सिमरिया जंगल स्थित अवैध पत्थर खदान में बीते गुरुवार को हुए विस्फोट हादसे में एक ब्यक्ति की मौत जैसी सवेंदनशील घटना को संज्ञान में लेते हुए हजारीबाग उपायुक्त आदित्य कुमार आनन्द शुक्रवार को घटना स्थल पर पहुंचे। वहीं मौके पर एसडीओ बरही कुमार ताराचंद समेत सीओ बरकट्ठा, सीआई फ़िरोज अख्तर समेत पुलिस बल पुनः घटना स्थल पर पूर्व से ही मुस्तैद नज़र आये।

घटनास्थल का जायजा करने के बाद अधिकारियों से फीडबैक लेते डीसी

गौरतलब हो कि इस घटना को लेकर डीसी ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने सिमरिया जंगल पत्थर खदान व घटनास्थल का निरीक्षण किया।जहां उन्होंने घटना के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। वहीं मौके पर सिमरिया जंगल व माइंस के आसपास क्षेत्रों में पुलिस जवानों द्वारा 24 घंटे से सर्च अभियान जारी है।

पत्रकारों के सवाल पर पुनः एसडीओ कुमार ताराचंद ने बताया कि अब तक एक ही शव की बरामदगी हुई है। कोई मिसिंग या आसपास के किसी हॉस्पिटल में घायलों के इलाज कराने संबंधित कोई सूचना नहीं मिली है। सूचनाएं एकत्रित की जा रही है। उन्होंने घटना को खेदजनक बताया।उन्होंने कहा कि घटनास्थल के समीप से एक पोकलेन की ज़ब्ती की गई है।

पत्रकारों के एक सवाल पर एसडीओ ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में जहां भी अवैध पत्थर उत्खनन या अवैध पत्थर खदान संचालित है, तो निश्चित रुप से उन सभी पर विधि सम्मत कार्रवाई होगी। समाचार लिखे जाने तक पुलिस जवान के द्वारा घटनास्थल व आसपास क्षेत्रो में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।मौके पर डीएमओ, एसडीपीओ मनीष कुमार, थाना प्रभारी, बरही रेंजर गोरख राम समेत अन्य पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे।

पोस्टमार्टम के बाद मृतक का लाश आया गांव
…………………………………
बरकट्ठा माइंस में हुए विस्फोट में मारे गए राकेश कुमार के परिजन पोस्टमार्टम के बाद माइंस संचालक अजय चौधरी व विजय चौधरी के घर के बाहर शव को रखकर आरोपियों की गिरफ्तारी और मुआवजा को लेकर जमकर हंगामा किया। मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित थे। सीओ निर्मल सोरेन व थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो के आश्वाशन देने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजन ले गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments