Wednesday 5th of February 2025 07:48:01 AM
HomeBreaking Newsपत्थर खदान की मिट्टी धंसीं ,पोकलेन मशीन हुआ जमींदोज

पत्थर खदान की मिट्टी धंसीं ,पोकलेन मशीन हुआ जमींदोज

मिट्टी का ढेर जिसके नीचे दबा है पोकलेन मशीन

गिरिडीह/बिरनी : थाना क्षेत्र के द्वारपहरी में संचालित पत्थर खदान की मिट्टी गुरुवार शाम लगभग 5 बजे अचानक धंस जाने से खदान में काम करने वाली पोकलेन मशीन जमींदोज हो गयी। घटना में किसी तरह की अप्रिय घटना घटित होने की सूचना नहीं है।

बताया जाता है कि गुरुवार को मजदूर खदान में काम करने उतरे और 11 बजे खाना खाने के लिए खदान से बाहर निकल गए। इसी बीच कुछ मिट्टी धसी तो मजदूरों को खदान की मिट्टी धसने का अंदेशा हुआ। नतीजतन सभी मजदूर काम छोड़ खदान से बाहर आ गये। इसी दौरान शाम 5 बजे अचानक तेज आवाज के साथ मिट्टी धस गया और खदान में काम करने के लिए उतरा पोकलेन मशीन पूरी तरह से जमींदोज हो गयी । हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

घटना के संबंध में माइंस के मुंशी दीपक कुमार ने बताया गया कि सुबह से हल्का हल्का मिट्टी धंस रहा था। मिट्टी को धसता देखकर मजदूर खदान में काम करने नही उतरे थे। जिसके कारण कोई बड़ी घटना नही घटी। पोकलेन मशीन पर मिट्टी गिरा हुआ है जिसे हटाकर मशीन को निकाला जाएगा । कहा कि खदान लंबे समय से बंद पड़ा हुआ था खदान को पुनः चालू करने के लिए कुछ दिनों से खदान में जमा पानी व मिट्टी की सफाई की जा रही थी कि इसी बीच घटना घट गई । वही खदान संचालक राजू मेहता ने कहा कि खदान का लीज है।

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शर्मानन्द सिंह उक्क्त खदान पर पहुचकर जांच करने में जुटे हुए है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments