Wednesday 5th of February 2025 10:43:38 AM
HomeBlogपटाखों पर प्रतिबंध के आदेश की उड़ी धज्जियां

पटाखों पर प्रतिबंध के आदेश की उड़ी धज्जियां

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 13 शहरों में पटाखों पर प्रतिबंध आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए लोगों ने दिवाली की रात खूब पटाखे फोड़े। इसका परिणाम यह हुआ कि लखनऊ में वायु गुणवत्ता सूचकांक आधी रात तक 881 तक बढ़ गया और रविवार सुबह 427 दर्ज किया गया।

राजाजीपुरम इलाके में रविवार सुबह एक्यूआई 752 और नाका हिंद, कैसरबाग और लालबाग इलाकों में एक्यूआई 450 दर्ज की गई, ये सभी ‘खतरनाक’ श्रेणी में दर्ज हुए।

ज्यादातर लोगों ने पुलिस वैन को विभिन्न क्षेत्रों में गश्ती करता देख करीब 8 बजे तक पटाखे फोड़ने से परहेज किया।

हालांकि, रात 9 बजे के बाद लोगों ने खूब पटाखे फोड़े। कुछ पटाखे हाई डेसिबल वाले भी थे।

यहां के एक व्यवसायी राकेश खत्री ने 10,000 रुपये के पटाखे फोड़े। उन्होंने कहा, “मैंने प्रतिबंध की घोषणा से बहुत पहले ये पटाखे खरीदे थे। पटाखे का भंडारण करना खतरनाक हो सकता है, क्योंकि हमारे घर में बच्चे हैं इसलिए मुझे उनका इस्तेमाल करना था। जब मेरे पड़ोसियों ने दिवाली पूजा के बाद पटाखे फोड़ना शुरू किया, तभी मैंने भी वही किया।”

वहीं प्रतिबंध के बावजूद पटाखों के इस्तेमाल की खबरें कानपुर जैसे शहरों से भी आई हैं, जहां रविवार सुबह एक्यूआई 750 था।

प्रतिबंध की अवहेलना करने वाले अन्य शहरों में मेरठ, मुरादाबाद और पश्चिमी जिलों के कई अन्य शहर शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments