Wednesday 5th of February 2025 03:00:48 PM
HomeBreaking Newsपटना में इंडिगो के स्टेशन हेड पर बरसाई गोलियां, मौके पर ही...

पटना में इंडिगो के स्टेशन हेड पर बरसाई गोलियां, मौके पर ही मौत

पटना के भीड़ भरे बाजार में देर शाम को अपराधियों ने इंडिगो के स्टेशन हेड को एक से बाद एक 6 गोलियां मारी…गोलियों की आवाज़ से ईलाका थर्रा उठा…चारों ओर अफरा-तफरी मच गई…पटना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है ।

घटना पटना के शास्त्रीनगर थाना की है । पुनाईचक स्थित कुसुम वीला अपार्टमेंट में इंडिगो के स्टेशन हेड को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है । मृतक की पहचान रुपेश सिंह के रूप में की गई है, जो इंडिगो के स्टेशन हेड थे ।

पुनाईचक में शंकर पथ स्थित कुसुम विला अपार्टमेंट के फ्लैट नम्बर 303 में रूपेश परिवार के साथ रह रहे थे. 7:15 बजे आए रूपेश गाड़ी से उतरने ही वाले थे कि वहां बाइक से पहुंचे अपराधियों ने गोली मार दी. रूपेश पटना में इंडिगो के मैनेजर थे. फ्लैट में पत्नी और 2 बच्चों के साथ रह रहे थे.  घटना के बाद गंभीर स्थिति में इन्हें पारस में भर्ती कराया गया लेकिन तब तक वे दम तोड़ चुके थे. 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments