चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी आज दिल्ली के दौरे पर हैं। चन्नी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाकात की। मुलाकात के बाद चन्नी ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री से पंजाब में धान की खरीद तुरंत शुरू करवाने की मांग की है। प्रधानमंत्री से आंदोलनकारी किसानों से भी बातचीत शुरू करने और तीन कृषि कानूनों के विवाद को हल करने का अनुरोध किया। चन्नी ने काेविड के कारण बंद करतारपुर कारिडोर को भी खोलने की पीएम से मांग की।
मुख्यमंत्री बनने के बाद यह उनकी पहली मुलाकात है। यह शिष्टाचार मुलाकात है। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का दिल्ली दौरा पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बाद हुआ है। कैप्टन ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करके लौटे हैं। बताया जाता है कि चन्नी पंजाब कांग्रेस के घटनाक्रम पर पार्टी नेतृत्व को रिपोर्ट भी देंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि पंजाब में धान की खरीद 1 अक्टूबर से शुरू होती है लेकिन इस बार केंद्र सरकार ने इसे 11 अक्टूबर किया है। मैंने प्रधानमंत्री इसे अभी शुरू कराने का अनुरोध किया है। चन्नी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने सभी मुद्दों को हल करने का आश्वासन दिया।