Monday 15th of September 2025 11:44:56 AM
HomeNationalपंजाब की स्थिति के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार, खुद करे किसानों से...

पंजाब की स्थिति के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार, खुद करे किसानों से बात : जावड़ेकर

 कैबिनेट ब्रीफिंग से इतर कहा, रेल रास्ता खुलवाना राज्य की जिम्मेदारी 

नई दिल्ली । केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पंजाब में रेल रोके जाने से उत्पन्न होते बिजली और अन्य प्रकार के संकट के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि पंजाब सरकार को किसानों से बातचीत कर राजनीतिक मसला सुलाझाना चाहिए।

केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कैबिनेट से जुड़ी प्रेसवार्ता से इतर पंजाब के मुख्यमंत्री के केन्द्र पर लगाए गए आरोपों के जवाब में कहा कि सभी दिक्कतों के लिए पंजाब सरकार की अकर्मण्यता जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि किसानों का आंदोलन राजनीतिक है और इससे निपटने राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। राज्य सरकार को किसानों से बात कर ट्रैक खाली कराने चाहिए। इससे न केवल राज्य को बल्कि लद्दाख में तैनात सैनिकों तक भी साजो सामान पहुंचाने में दिक्कत आ रही है।

उल्लेखनीय है कि पंजाब में रेल रोके जाने से ब्लैक आउट का खतरा गहरा गया है। पंजाब में तीन से चार घंटे तक बिजली की कटौती होने लगी है। खाद की भी किल्लत होने लगी है। उद्योगों में सामान का स्टॉक बढ़ने लगा है।

इसके अलावा केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था अब पटरी पर लौटने लगी है। कई सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। बिजली मांग कोरोना महामारी के बावजूद 12 फीसदी बड़ी है। जीएसटी से होने वाली सरकारी आय भी पिछले साल के मुकाबले बढ़कर 01 लाख 05 हजार करोड़ हो गई है। सभी क्षेत्रों में मांग में लगातार वृद्धि हो रही है। उत्पादन से जुड़े माल की खरीद बड़ी है। स्टील और अन्य क्षेत्रों में निर्यात बढ़ा है। डिजिटल लेन-देन में भी इजाफा हुआ है। माल ढुलाई बड़ी है। निवेश और एफडीआई बड़ने से संकेत मिले हैं कि अर्थव्यवस्था जल्द पटरी पर लौट रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon