Tuesday 25th \2024f June 2024 11:40:06 PM
HomeBreaking Newsन्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन के समीप रेल ट्रैक पर अज्ञात व्यक्ति की...

न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन के समीप रेल ट्रैक पर अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी

बेंगाबाद थाना क्षेत्र में फिर हुई एक व्यक्ति की निर्मम हत्या से लोगों में दहशत

रेल ट्रैक पर पड़ी अज्ञात व्यक्ति की लाश

[राजेश कुमार]

गिरिडीह : जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में एक बार फिर एक व्यक्ति की हत्या हो जाने से क्षेत्र में न केवल सनसनी फैल गई है बल्कि अब लोगों में दहशत का माहौल वयाप्त हो गया है।

थाना क्षेत्र के गादी स्थित न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन के समीप रेल ट्रैक पर आज सुबह एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली। हत्यारों ने उसके चेहरे को बुरी तरह से कूच कूच कर उसकी हत्या की है। जिससे उसकी पहचान नही हो पा रही है। सूचना मिलने पर बेंगाबाद थाना प्रभारी कमलेश पासवान सदलबल घटना स्थल पर पहुंचे और मृतक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की पड़ताल में जुट गये।

शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु भेजती पुलिस

बताया जाता है कि बेंगाबाद थाना क्षेत्र के सोनबाद पंचायत के गादी स्थित न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने की सूचना न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर ने सर्वप्रथम स्थानीय मुखिया और पंचायत समिति सदस्य को दिया। बाद में बेंगाबाद थाने को भी मामले से अवगत कराया।

सूचना मिलते ही काफी लोग घटनास्थल पर जुट गये लेकिन कोई भी मृतक को पहचान नही पाया। रेलवे ट्रैक पर पड़े लगभग 50-55 वर्षीय व्यक्ति की लाश को देखने से यह प्रतीत होता है कि हत्यारों ने काफी बेरहमी से उसकी निर्मम हत्या की है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है।

घटना स्थल पर उपस्थित पुलिस व अन्य

गौरतलब है कि इन दिनों जिले का बेंगाबाद थाना क्षेत्र हत्याकांडों का क्षेत्र बन गया है। आये दिन इस इलाके में हत्या होने से लोगों में दहशत का माहौल वयाप्त हो गया है। अभी बेंगाबाद थाना की पुलिस सप्ताह पूर्व हुये सैलून संचालक के हत्याकांड की गुत्थी सुलझा भी नही सकी है कि पुनः आज एक हत्या होने से एक बार फिर इस क्षेत्र के लोग सकते में है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments