Thursday 21st of November 2024 12:49:50 PM
HomeBlogनौ IAS अफसरों के तबादले, रंजन कुमार लखनऊ के कमिश्नर बने

नौ IAS अफसरों के तबादले, रंजन कुमार लखनऊ के कमिश्नर बने

लखनऊ, । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अधिकारियों के तबादलों का क्रम जारी है। मंगलवार देर रात नौ आइएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए। लखनऊ और कानपुर मंडलों में नए कमिश्नर और महोबा में नए जिलाधिकारी तैनात किये गए हैं। शासन स्तर पर भी फेरबदल हुए हैं। इससे पहले सरकार ने डीएम के पद से हटाकर प्रतीक्षारत किए गए आठ आइएएस अफसरों को भी तैनाती दे दी है।

जारी तबादला सूची के अनुसार सचिव लोक निर्माण विभाग रंजन कुमार अब लखनऊ मंडल के कमिश्नर होंगे। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक राजशेखर कानपुर मंडल के कमिश्नर बनाये गए हैं। लखनऊ मंडल के कमिश्नर मुकेश मेश्राम को प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति का पद सौंपा गया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटकर पोस्टिंग का इंतजार कर रहे मोहम्मद मुस्तफा को श्रमायुक्त, कानपुर के पद पर तैनाती दी गई है। श्रमायुक्त के साथ कानपुर मंडल के कमिश्नर की जिम्मेदारी संभाल रहे सुधीर महादेव बोबड़े को सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद मुख्यालय लखनऊ के पद पर भेजा गया है।

महोबा के डीएम अवधेश कुमार तिवारी को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा तैनात किया गया है और उनकी जगह सत्येंद्र कुमार को जिले का नया डीएम बनाया गया है। सत्येंद्र अभी बेसिक शिक्षा विभाग में विशेष सचिव थे। प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन, उप्र पुनर्गठन समन्वय, भाषा, संस्कृति, प्रशासनिक सुधार एवं लोक सेवा प्रबंधन विभाग, राष्ट्रीय एकीकरण, पर्यटन तथा निदेशक प्रशासनिक सुधार जितेंद्र कुमार से प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति की जिम्मेदारी हटाते हुए उनकी बाकी जिम्मेदारियां बरकरार रखी गई हैं। परिवहन आयुक्त धीरज साहू को प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments