Saturday 13th of September 2025 10:56:45 PM
HomeEntertainmentनीता अंबानी के ड्राइवर और नौकर की सैलरी सुनकर रह जाएंगे हैरान

नीता अंबानी के ड्राइवर और नौकर की सैलरी सुनकर रह जाएंगे हैरान

नीता अंबानी के ड्राइवर की सैलरी है 2 लाख रुपये महीना, साल के 24 लाख रुपये

नीता अंबानी भारत की सबसे अमीर बिजनेसवुमेन हैं । वह अक्सर अपने महंगे शौक की वजह से चर्चा में रहती हैं । उनकी ज्वैलरी, हैंडबैग्स से लेकर ड्रेसेस और फुटवियर्स सभी की कीमत लाखों में होती है । अरबों की मालकिन नीता अंबानी के स्टाफ की सैलरी भी लाखों में हैं ।

नीता अंबानी के घर में करीब 600 नौकर काम करते हैं । इनमें से किसी की सैलरी एक लाख रुपया महीना से कम नहीं है। लेकिन अंबानी परिवार का नौकर बनना भी आसान नहीं है। नीता अंबानी के घर का स्टाफ हो या कार ड्राइवर सभी को कई टेस्ट से होकर गुजरना पड़ता है । इन टेस्ट में सफल होने वाले ही देश के सबसे अमीर खानदान के स्टाफ में शामिल हो पाते हैं ।

नीता अंबानी के कुक की सैलरी है 2.5 लाख रुपये महीना

अंबानी परिवार का ड्राइवर बनने के लिए ड्राइवरों को कई टेस्ट पास करने अनिवार्य हैं । इसके लिए कंपनियों को ठेका दिया जाता है । ये कंपनियां लंबी प्रक्रिया के बाद ड्राइवर का सेलेक्शन करती हैं । जो ड्राइवर कंपनी की कसौटी पर खरा उतरता है उसे कंपनी तरफ से ट्रेनिंग दी जाती है । इसके बाद ही ड्राइवर को नीता अंबानी या अंबानी परिवार के किसी दूसरे मेंबर की कार चलाने के लिए भेजा जाता है । ड्राइवर के सेलेक्शन के दौरान ये भी देखा जाता है कि संबंधित ड्राइवर रास्ते में किस तरह से किसी परेशानी को हैंडल करता है ।

जहां तक नीता अंबानी के स्टाफ की सैलरी की बात है तो ये लाखो में वेतन पाते हैं । नीता अंबानी का ड्राइवर 2 लाख रुपये महीना सैलरी पाता है । यानी सालाना नीता अंबानी के ड्राइवर का पैकेज 24 लाख रुपये हैं । सैलरी के अलावा ड्राइवर को कई और दूसरे बेनिफिट्स भी मिले हुए हैं जैसे कि रहने-खाने की सुविधा । ड्राइवर ही नहीं नीता अंबानी के घर में काम करने वाले कुक की सैलरी भी लाखो में है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon