
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने रांची में कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने GDP का नाम बदल डाला है। यह सरकार जब GDP बढ़ने की बात करती है तो उसका मतलब गैस डीजल और पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि से है ।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अब नाम बदलने को ही तरक्की मानती है स्टेडियम से लेकर विश्वविद्यालय तक के नाम बदले जा रहे हैं। देशभर में Petrol पंपों का नाम भी वास्तविक रूप में बदला गया है ।
गौरव वल्लभ ने कहा कि पेट्रोल की बेस प्राइस ₹31 प्रति लीटर है । इस पर केंद्र सरकार ने 32 . 5 रूपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी लगा दी है। यानी केंद्र की ओर से बेस्ट प्राइस पर लगाया गया टैक्स 100% से ज्यादा है । इसी तरह डीजल में एक्साइज ड्यूटी यूपीए सरकार के कार्यकाल में जहां प्रति लीटर 3.56 रूपए थी उसे बढ़ाकर ₹31 प्रति लीटर कर दिया गया है। यानी डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 250% बढ़ाई गई है ।