कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी और सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के बीच सियासी जंग तेज होती जा रही है. इस बीच, टीएमसी सुप्रीमो और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा ऐलान किया है. ममता ने मई में होने वाले विधानसभा चुनावों में नंदीग्राम से लड़ने का सोमवार को ऐलान किया. यह घोषणा अहम है क्योंकि नंदीग्राम टीएमसी के बागी नेता सुवेंदु अधिकारी का गढ़ है, जो हाल में टीएमसी से अलग होकर बीजेपी में शामिल हो गए हैं.