Wednesday 12th of March 2025 08:30:27 PM
HomeLatest Newsदो दिनों के बंगाल दौरे पर पहुंचे

दो दिनों के बंगाल दौरे पर पहुंचे

कोलकाता ।  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर बुधवार रात कोलकाता पहुंच गए। दमदम हवाई अड्डे पर रात करीब 9.15 पहुंचने पर उनका गाजे-बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया गया। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल राय, राष्ट्रीय महासचिव बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने शाह की अगवानी की। इस दौरान शाह के स्वागत के लिए एयरपोर्ट के बाहर कार्यकर्ताओं का भारी हुजूम उमड़ पड़ा था।

शाह हवाई अड्डे से सीधे वेस्टिन होटल रवाना हो गए, जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे। बंगाल आने से पहले शाह ने खुद बांग्ला भाषा में ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। पहले उनके गुरुवार सुबह कोलकाता पहुंचने का कार्यक्रम था, लेकिन बुधवार रात में ही वे पहुंच गए। शाह गुरुवार को हेलीकॉप्टर से बांकुड़ा जाएंगे और वहां कई जिलों के पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बंद दरवाजे के पीछे सांगठनिक बैठक करेंगे।

बांकुड़ा में वह एक आदिवासी के घर में दोपहर का भोजन भी करेंगे। शाह बांकु़ड़ा पहुंचकर सबसे पहले बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। फिर रवींद्र भवन में संगठनात्मक बैठक करेंगे। इसके बाद वे कोलकाता लौटेंगे। शुक्रवार सुबह वे पहले दक्षिणेश्वर काली मंदिर जाकर पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। कुछ विशिष्टजनों से भी मुलाकात करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments