Friday 22nd of November 2024 11:42:38 AM
HomeBreaking Newsदेश भर में 10 लाख लोगाें ने लगवाया कोरोना वैक्सीन

देश भर में 10 लाख लोगाें ने लगवाया कोरोना वैक्सीन

10 लाख लोगों मे से 187 लोगों ने कीसी तरह की शिकायत की

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोविड-19 के देशव्यापी टीकाकरण अभियान के छठे दिन शाम छह बजे तक टीका लगवाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार 10 लाख से अधिक हो गयी है. मंत्रालय ने बताया कि बृहस्पतिवार को शाम छह बजे तक 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में आयोजित 4,043 टीकाकरण सत्रों के माध्यम से 2 लाख 33 हजार 530 लोगों को यह टीका लगाया गया. उसने बताया कि अंतिम रिपोर्ट देर रात तक पूरी तैयार होगी.

अगनानी ने कहा कि टीकाकरण के छठे दिन शाम छह बजे तक प्रतिकूल प्रभावों (एईएफआई) के 187 मामले सामने आये. उन्होंने कहा, ‘‘एक व्यक्ति जिसे 16 जनवरी को टीका लगाया गया और जिसे 20 जनवरी को इंटरक्रेनियल हैमरेज हो गया था, उसे राजस्थान में उदयपुर के गीतांजलि मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इसका टीकाकरण से कोई संबंध नहीं है. आज तक मौत का एक भी मामला नहीं आया है.’’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments