Thursday 25th of December 2025 10:43:36 PM
HomeBreaking Newsदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत करने वाला बजट

देश की अर्थव्यवस्था मजबूत करने वाला बजट

कोडरमाझुमरीतिलैया के होटल रामेश्वरम में भाजपा द्वारा 2021-22 के “देश की अर्थव्यवस्था मजबूत करने का बजट” पर एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी व कोडरमा विधायक डॉ. नीरा यादव उपस्थित थी।

75 साल से ऊपर के बुजुर्गों को ITR भरने की जरूरत नहीं

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किये गये बजट में सभी वर्ग के लोगों का खास ख्याल रखा गया है। बजट के अनुसार 75 साल से अधिक उम्र के वरीष्ठ नागरिकों को आईटीआर भरने की आवश्यकता नही है। बीमा क्षेत्र पर सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए एफडीआई को बढ़ाकर 74 प्रतिशत कर दिया है। लेह में केन्द्रीय विश्वविद्यालय खोलने के साथ-साथ सौ नये सैनिक स्कूल खोले जाने की घोषणा की गयी है। वहीं रेलवे पर 1.15 लाख करोड़ रूपये खर्च किये जायेंगे।

इंफ़्रास्ट्रक्चर और हेल्थ पर जोर

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ्य भारत योजना लाॅच होगी। कृषि सेक्टर के लिए 16.5 लाख करोड़ रूपये के बजट का ऐलान किया गया है, जो काफी सराहनीय है। वहीं काॅपर और स्टील में ड्यूटी घटायी गयी है। इस बजट की दो अहम बातें हैं, जिसमें इन्फ्रास्ट्रक्चर पर बड़ा खर्च किया गया है तथा हेल्थ केयर सेक्टर पर काफी जोर दिया गया है।

मोबाइल हॉस्पिटल की शुरुआत

उन्होंने कहा कि बच्चों को निमोनिया से बचाने के लिए पुरे देश में निमोकोक्कल वैक्सीन लगायी जायेगी। इस निमोनिया से प्रत्येक साल लगभग 50 हजार बच्चों की मौत होती है। साथ हीं 15 हेल्थ इमरजेंसी सेंटर एवं 02 मोबाईल हाॅस्पिटल शुरू होंगे।

रूरल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड को 30 हजार करोड़ से बढ़ाकर 40 हजार करोड़ रूपये कर दिया गया है। एमएसपी के तहत जितना भी किसान का लागत हुआ, उससे डेढ़ गुना अधिक पैसा किसान को मिलेगा जो कि निश्चित है।

विधायक डॉ. नीरा यादव ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस बजट में आम लोगों पर अतिरिक्त बोझ नही डाला गया है और उन्हें कई सुविधाएं दी गयी है। यह बजट किसानो के लिए वरदान है ।

जिलाध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी ने कहा कि बजट में सोननगर-गोमो पूर्वी डेडीकेटेड फ्रेट काॅरीडोर (263.7 किलोमीटर) के निर्माण की घोषणा, एकलव्य विद्यालय खोला जाना जनहित के लिए काफी लाभदायक है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments