Friday 22nd of November 2024 08:14:16 AM
HomeBreaking Newsदेवभूमि में कुदरत के कहर में गोला के भी चार मजदूर लापता

देवभूमि में कुदरत के कहर में गोला के भी चार मजदूर लापता

उत्तराखंड सरकार की जारी लापता की सूची में नाम आते ही गांव में मचा कोहराम

मजदूरों के सुरक्षित होने की दुआ कर रहे ग्रामीण

गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी भी चिंतित, कुशलक्षेम की कामना की


…..

मनोज मिश्र/ उज्ज्वल दुनिया संवाददाता
……
गोला(रामगढ़)उत्तराखंड में रविवार की सुबह हुई हादसे में झारखंड के रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड के चार मजदूर लापता हैं। मजदूरों के लापता होने की सूचना उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी सूची में उल्लेख किया गया है । इस सूची में गोला प्रखंड क्षेत्र के ग्राम चोकाद के बिरसाय महतो पिता प्यारेलाल महतो, मिथिलेश महतो पिता राजाराम महतो, कुलदीप महतो पिता दिनेश्वर महतो और ग्राम संग्रामपुर के मदन महतो पिता लकी महतो है। इन मजदूरों के लापता की सूचना सूची जारी होने पर गांव में अफरा-तफरी मच गई और पूरा गांव मातम छा गया। सभी लापता मजदूरों के परिवार के सदस्यों ने बताया कि हमारे यहां से सभी एक महीना पूर्व टनल में काम करने के लिए गए हुए थे ।

उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से हुई हादसे के बाद इन मजदूरों से लगातार संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है, परंतु किसी से संपर्क नहीं हो पा रहा है। दूसरी ओर सरकार द्वारा इनके लापता होने की सूचना सूची जारी कर दी गई है । जो खाद के बिरसा महतो की शादी 7 वर्ष पूर्व हुई थी बिरसा महतो के परिवार में पत्नी समेत और पिता हैं। मिथिलेश महतो के घर पर पत्नी समेत एक बच्ची और माता पिता मौजूद हैं । कुलदीप महतो का पत्नी समेत दो बच्चा और पिता है ।

इन मजदूरों की माली हालत इनके घरों को देखकर प्रतीत होता है कि इसके परिवार के सदस्य मजदूरी कर कैसे अपनी परिवार के सदस्यों का भरण पोषण करते हैं । मजदूरों के लापता होने की सूचना पर परिवार के सदस्यों का रो रो कर बुरा हाल है । इधर गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने उत्तराखंड में आई आपदा पर गहरा दुख प्रकट करते हुए ईश्वर से मजदूरों के सुरक्षित रहने की कामना की है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments