सहारनपुर. करीब 4 दिन पहले भ्रष्टाचार के एक मामले में केस दर्ज कर सीबीआई टीम ने बुधवार सुबह निलंबित डीएसपी राजीव ऋषि समेत 4 अधिकारियों के 14 ठिकानों पर छापेमारी की है. इसमें सीबीआई टीम ने सहारनपुरके देवबंद में डीएसपी राजीव ऋषि के पैतृक घर पर पंजाबी मोहल्ला देवबंद में छापा मारा है. जानकारी के अनुसार सीबीआई की रेड कुल 14 जगहों पर एक साथ चल रही है. इनमें दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, मेरठ और कानपुर में आरोपियों के ठिकाने शामिल हैं.
10 सदस्यीय टीम पहुंची डीएसपी के पैतृक घर
जानकारी के अनुसार सीबीआई की दस सदस्यीय टीम ने देवबंद में निलंबित डीएसपी राजीव ऋषि के पैतृक घर पर छापा मारा है. बता दें भ्रष्टाचार को लेकर सीबीआई ने अपने 4 अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोप है कि इन अफसरों ने सीबीआई द्वारा दर्ज बैंक फ्रॉड केस के मामले में फंसी कंपनियों को संवेदनशील गोपनीय जानकारियां मुहैया कराईं.