Monday 15th of September 2025 08:50:16 AM
HomeLatest Newsदेवघर पुलिस को मिली बड़ी सफलता। 48 घंटे के अंदर लूट कांड...

देवघर पुलिस को मिली बड़ी सफलता। 48 घंटे के अंदर लूट कांड का किया उद्भेदन!

देवघर । पिछले 22 फरवरी को जसीडीह थाना क्षेत्र के मानिकपुर के समीप ओवर ब्रिज पर जुबली पंप जुबली पेट्रोल पंप के अकाउंटेंट किनशुक समानता को गोली मारकर मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने 9 लाख 61हजार रुपये की लूट मामले में पुलिस चार अपराधी को 7लाख 86 हजार 500 रुपया के साथ गिरफ्तार कर मामले का पटाक्षेप कर दिया।

एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया की लूट कांड में अपराधियों ने नोट से भरा बैग के साथ एक मोटरसाइकिल को भी लूट लिया था। इस संबंध में जसीडीह थाना में तीन अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ लूटे गए रुपयों की बरामदगी हेतु एसपी ने एसआईटी टीम ने रानीगंज पश्चिम बंगाल में छापामारी कर कांड में सम्मिलित अपराध कर्मी सौरभ कुमार सिंह उर्फ सूर्यसेन सिंह को हिरासत में लिया ।

घटना के बाद भागने के लिए उपयोग में लाने वाली स्विफ्ट कार बरामद किया गया । कार के ड्राइवर राजेश कुमार यादव को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के बाद बताया कि लूटी गई राशि दिव्यांशु के पास है जो गिधनी कुरेवा का रहने वाला है । उसी के निशानदेही पर नगर थाना प्रभारी ने अभियुक्त दिव्यांशु कुमार सिंह को हिरासत में लिया एवं उसके पास से 7लाख 86हजार 500 रुपया बरामद किया।

इस घटना में उदय कुमार झा, सौरभ कुमार सिंह, दिव्यांशु सिंह एवं राजेश कुमार यादव यादव को गिरफ्तार किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon