उज्ज्वल दुनिया /रांची। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव,डा राजेश गुप्ता छोटू एवं निरंजन पासवान ने बेरमो और दुमका विधानसभा उपचुनाव में यूपीए प्रत्याशियों की जीत का दावा किया है । उन्होंने कहा कि चुनाव का परिणाम महज एक औपचारिकता है ।
चुनाव संपन्न होने के बाद कांग्रेस भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि कोरोना संक्रमणकाल में राज्य सरकार के कामकाज पर उठाने वाले प्रदेश भाजपा के तीन वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ,रघुवर दास और अर्जुन मुंडा ने जनता के हित के लिए क्या काम किया,पहले उन्हें यह बताना चाहिए। बाबूलाल मरांडी और रघुवर दास समेत अन्य भाजपा नेता जहां पूरे लॉकडाउन में अपने घर में बंद रहे और उपचुनाव में बाहर निकल कर गाली-गलौज तथा असंसदीय भाषा का प्रयोग करना छोड़ कर कोई दूसरा काम नहीं किया ।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि उपचुनाव में दुमका और बेरमो की जनता ने अपने घरों से निकल कर देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने का काम किया है, पार्टी इसके लिए तमाम मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करती है। किशोर शाहदेव ने तीनों पूर्व मुख्यमंत्री नकारे जाने के बाद जनता के बीच किस मुंह से जायेंगे यह भी सुनिश्चित कर लें।