Thursday, March 28, 2024
HomeBreaking Newsदिल्ली में कोरोना के 1118 नए मामले, 26 लोगों की मौत

दिल्ली में कोरोना के 1118 नए मामले, 26 लोगों की मौत

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1118 नए मामले सामने आए हैं, जबकि आज शनिवार को कोरोना से 26 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3989 हो गई है। जबकि कुल संक्रमितों की संख्या का आंकड़ा बढ़कर 136716 पहुंच गया है। लेकिन पिछले 24 घंटे में 1201 लोग स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं। 

दिल्ली सरकार की ओर से शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमण के अब तक 136716    मामले सामने आ चुके हैं। इनमें पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1118 नए मामले सामने आए हैं। जबकि आज कोरोना से 26 लोगों की मौत भी हुई है। इस तरह कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3989 हो गई है। वहीं अब तक कुल 122131 मरीज स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं।

दिल्ली में कोरोना के अभी 10596 एक्टीव केस हैं। जोखिम क्षेत्रों (कंटेनमेंट जोन) की संख्या 539  है। 5660 लोगों को होमेआईसोलेसन में रखा गया है, जबकि 1050939 लोगों की अबतक कोरोना जांच हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments