Wednesday 15th of January 2025 04:52:26 AM
HomeLatest Newsदहेज की बलि चढ़ी एक विवाहिता,ससुराल वालों ने गला दबाकर कर दी...

दहेज की बलि चढ़ी एक विवाहिता,ससुराल वालों ने गला दबाकर कर दी हत्या,जांच में जुटी पुलिस

चंदवारा :- तिलैया डैम ओपी क्षेत्र के पोकडडा में एक 23 वर्षीय विवाहिता महिला की मौत हो गयी। मृतक महिला की पहचान
सुरभि देवी पति रुपेश यादव उम्र 23 वर्ष ग्राम पोकडंडा के रूप में हुई है।मृतका की माँ ने ससुराल पक्ष पर गला दबा कर हत्या करने का आरोप लगाया। मृतका की माँ गिरजा देवी उम्र 45 वर्ष,ग्राम-नावागढ,
पोस्ट-रामपुर थाना-चौपारण जिला-हजारीबाग निवासी ने तिलैया डैम ओपी में अपनी बेटी की गला दबाकर हत्या कर देने का ससुराल पक्ष के लोगो पर आरोप लगाते हुवे मामला दर्ज करवाया है। दिए गए आवेदन में मृतक के माँ ने कहा है कि मैं अपनी बेटी की शादी रूपेश यादव पिता स्व पुरन यादव के साथ हिन्दू रीति-रिवाज से तीन वर्ष पूर्व की थी,शादी के समय आठ लाख रूपये नगद तथा दो लाख रुपये का जेवर उपहार स्वरूप दिये थे तथा तीन लाख रुपये का घरेलू सामान दिये थे। परिवार में मेरी लड़की के पति,भैसुर, देवर ,सास सभी एक साथ रहते थे। शादी के लगभग सात महीने तक सब कुछ ठीक रहा। उसके बाद ससुराल पक्ष के लोग दो लाख रुपये दहेज तथा एक मोटर साइकिल की मांग को लेकर प्रताडित करने लगे। उनका कहना था कि दो लाख रूपया और मोटर साइकिल माग कर लाओ तभी ठीक से रखेंगे नहीं तो रूपेश यादव की दूसरी शादी कर देंगे। मामले को पंचायत हुई जिसमे हमलोगों ने यह भी कहा कि आठ लाख रुपया शादी के समय दे चुके हैं दो लाख रूपया अभी व्यवस्था नहीं हो रहा है कुछ दिन में इतजाम करके दे देंगे। मेरे घर में एक पुराना मोटर साईकिल है अभी उसी को ले जाईये नया देंगे तब लौटा दिजियेगा मगर वे लोग तैयार नहीं हुए व मेरी बेटी के साथ हमेशा मारपीट करते रहते थे। पूर्व में मेरी बेटी ने यह भी कहा था कि उसके पति रूपेश यादव का गाँव की एक महिला के साथ नजायय संबंध थे। सोमवार को दोपहर मुझे सूचना मिली कि उनलोगों ने मेरी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी तथा जेवर छीनकर रख लिए। हमलोगों को सूचना दिए बगैर लाश को जलाने का उनलोगों के द्वारा प्रयास किया जा रहा था। अज्ञात लोगों के द्वारा फोन से हमलोगों को घटना की सूचना मिली थी,हमलोगों के जाने पर ससुराल वाले वहाँ से भाग गये थे। आसपास से पूछने पर पता चला की मेरी लड़की की गला दबाकर हत्या कर दी गयी है। मेरी बेटी के शव में गले पर निशान भी हमलोगों ने देखा।
मेरी बेटी की हत्या में पति रुपेश यादव उम्र 26 वर्ष, मैसूर मुकेश यादव उम्र करीब 30 वर्ष,देवर बिरेन्द्र यादव उम्र करीब 24 वर्ष सभी पिता स्व पुरन यादव,सास मसो सुना देवी, उम्र 70 वर्ष पति पुरन यादव,मुकेश यादव की पत्नी,सुकर यादव की पत्नी एवं उमेश यादव की पत्नी सभी निवासी ग्राम पोकडण्डा थाना-तिलैया डैम (ओ०पी० जयनगर) शामिल है।

क्या कहते है अधिकारी
इस सम्बंध में तिलैया डैम ओपी प्रभारी विशाल पाण्डेय ने बताया कि सोमवार को देर शाम महिला के हत्या की सूचना मिली थी। मौके पर पहुँच शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को शौप दिया गया व परिजनों द्वारा दिये गए आवेदन के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है। वहीं तिलैया डैम ओपी में धारा 304बी/201/34 आई पी सी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments