लातेहार पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर तीन माओवादियों व एक टीएसपीसी के उग्रवादी को किया गिरफ्तार
उज्ज्वल दुनिया लातेहार पुलिस अधीक्षक प्रशांत आंनद को मिली गुप्त सूचना आधार पर सदर थाना अंतर्गत ग्राम कढ़ीमा उदयपुरा चौक व रेहड़ा में छापेमारी कर माओवादियों के तीन सक्रिय सदस्य उपेंद्र यादव उर्फ भूपेश यादव ,निरंजन यादव,एवं योगेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 3,48,500 रुपये नक्सली पर्चा एक मोटरसाइकिल सात एटीएम कार्ड सात बैंक पासबुक बरामद किया गया ।
साथ ही बतातखुर्द ग्राम से टीएसपीसी के उग्रवादी अभिनन्दन सिंह को लेवी के एक लाख रुपये व एक मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया ।