
गिरिडीह : जिले के तिसरी प्रखण्ड अन्तर्गत नईटांड गाव में गुरुवार की देर शाम बैंक ऑफ इंडिया चन्दौरी शाखा के बीसी टहलू दास के घर नकाबपोश अपराधियों ने धावा बोला।
अपराधियों की संख्या 10 के आस पास बतायी जाती है। सभी हरवे हथियार से लैश थे। अपराधियों ने बीसी के घर डकैती की घटना को अंजाम दिया। वंही नकाबपोश अपराधियों ने इस दौरान दो बम भी फेंके। घर की महिलाओं व पुरुषों के साथ मारपीट भी किया। घटना में बीसी टहलू दास, उसका बड़ा भाई भिखारी दास, भिखारी की पत्नी, माँ और पिता केशव दास घायल हो गये है।
घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी है लेकिन अंतिम समाचार मिलने तक रात्रि 9:30 बजे तक घटना स्थल पर पुलिस नही पहुची है।