Sunday 8th of September 2024 03:06:18 AM
HomeBreaking Newsडॉ.अजय कुमार की राह पर प्रदीप बलमुचू और सुखदेव भगत,घर वापसी की...

डॉ.अजय कुमार की राह पर प्रदीप बलमुचू और सुखदेव भगत,घर वापसी की चर्चा तेज

उज्ज्वल दुनिया/रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ अजय कुमार की कांग्रेस पार्टी में वापसी हो गयी है. पार्टी के दो और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बलमुचू और सुखदेव भगत भी पार्टी में वापसी का इंतजार कर रहे हैं. डॉ अजय की वापसी के बाद अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि इन दोनों नेताओं की पार्टी में वापसी हो पाती है या नहीं.

रविवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने डॉ अजय कुमार की कांग्रेस में वापसी को मंजूरी दे दी । इसके बाद से ही झारखंड के राजनीतिक गलियारे में इस बात की चर्चा शुरू हो गयी कि क्या प्रदीप बलमुचू और सुखदेव भगत की भी कांग्रेस में वापसी होगी? इन दोनों नेताओं ने झारखंड विधानसभा चुनावों से ठीक पहले पाला बदल लिया था. प्रदीप बलमुचू सुदेश महतो की पार्टी ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी में शामिल हो गये थे.

वहीं, सुखदेव भगत ने कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का कमल फूल अपना लिया था. सुखदेव भगत को भाजपा ने लोहरदगा से चुनाव लड़ने का मौका दिया, लेकिन अपने गृह जिला में वह डॉ रामेश्वर उरांव से हार गये. प्रदीप बलमुचू भी चुनाव नहीं जीत सके.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments