Friday 22nd of November 2024 01:32:10 AM
HomeLatest Newsडुमरी पुलिस ने 31 लाख रुपये मूल्य के सरसों तेल लदा ट्रक...

डुमरी पुलिस ने 31 लाख रुपये मूल्य के सरसों तेल लदा ट्रक किया जप्त, चालक गिरफ्तार

पुलिस द्वारा जब्त किया गया ट्रक

गिरिडीह/डुमरी: डुमरी थाना क्षेत्र के गानोडीह से डुमरी थाने की पुलिस ने रविवार की सुबह सरसों तेल लदा एक ट्रक को जब्त किया है। बताया जाता है कि पिछले 5 दिनों से उक्त ट्रक लावारिस अवस्था में गानोडीह में खड़ी थी। पुलिस की गश्ती पार्टी को शक होने पर ट्रक ड्राइवर से पूछताछ में पता चला कि ट्रक में 31 लाख रुपए का सरसों तेल लोड है।

उक्त ट्रक को जयपुर से सरसों तेल लोड कर पटना जाना था। लेकिन ट्रक गानोडीह में लाकर खड़ी कर दी गई। ड्राइवर से सख्ती से पूछताछ करने पर पता चला कि सरसों तेल ट्रक नंबर जेएच02 ए भी 1034 में लोड होना था लेकिन उस ट्रक में सरसों तेल ना लोड होकर दूसरे ट्रक नंबर जेएच 02ए जेड 5849 में लोड कर दिया गया। जिसमें ड्राइवर और मालिक ने ट्रक का नंबर प्लेट बदलकर सरसों तेल लोड कर लिया। तेल गोदाम से निकलने के बाद ट्रक का सही नंबर प्लेट लगा दिया गया।

पूछताछ के क्रम में ड्राइवर ने बताया कि ट्रक मालिक का कंपनी के बीच कुछ पैसे का लेनदेन बाकी था। जिसके कारण मालिक ने तेल कंपनी से धोखाधड़ी करते हुए ऐसा किया है। फिलहाल पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करते हुए ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और घटना की जानकारी इमामी कंपनी सहित ट्रक के मालिक को भी दे दिया है।

वहीं गिरफ्तार ड्राइवर की पहचान बिहार के नालंदा निवासी स्व० योगेन्द्र साव का पुत्र मनोज साव के रूप में हुई है। थाना प्रभारी राजू मुंडा ने बताया कि ट्रक मालिक और ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments