Monday 15th of September 2025 01:35:02 PM
HomeBreaking Newsडुमरी पुलिस ने मवेशी लदे वाहन किया जब्त

डुमरी पुलिस ने मवेशी लदे वाहन किया जब्त

फोटोः जब्त वाहन, चालक और खलासी को किया गिरफ्तार

गिरिडीह/डुमरी : डुमरी के चिरैया मोड़ से पुलिस ने बुधवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर मवेशी लोड एक पिकअप भेन को जप्त किया। वही ड्राइवर और खलासी को भी गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक बोलेरो पिकअप वैन मवेशी लोड कर डुमरी की ओर आ रही है। सूचना पर पुलिस ने बैरियर लगाकर जामताड़ा के समीप भेन को रोकने का प्रयास किया लेकिन ड्राइवर पुलिस को देखकर गाडी भागने लगा। जिसका पीछा कर पुलिस ने चिरैया मोड़ के समीप भेन को जप्त कर लिया।

मवेशी लोड गाड़ी भवानंद से निरसा जा रही थी। वही गाड़ी में तीन गाय तीन बैल और एक भैंस का बच्चा लोड था। इस मामले में पुलिस ने वाहन चालक अजमल खान पिता गुलाम खान सहित उपचालक रिजवान खान पिता नसीम खान तेतूलिया धनबाद निवासी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने थाने में गिरफ्तार लोगों के अलावे दो अन्य व्यापारियों के खिलाफ पशु क्रुरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।फिलहाल पुलिस सभी मवेशियों को मधुबन गौशाला भेज दिया है।

गिरफ्तार किए गये वैन के ड्राइवर और खलासी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon