उज्ज्वल दुनिया /जसीडीह । जसीडीह के चपुरिया स्थित बीचकोड़ा गांव में डायन-बिसाही के शक में 60 वर्षीय महिला की बुधवार रात धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। बीच-बचाव करने पर अपराधियों ने 65 वर्षीय बुजुर्ग पति पर जानलेवा हमला किया। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ विकास चन्द्र श्रीवास्तव, थाना प्रभारी मनोज कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया और घायल को अस्पताल भेजा। बताया जाता है कि बुधवार रात को शुक्ला मरांडी और उसकी पत्नी बड़की मरांडी खाना खाकर सोने गए थे। इसी बीच अज्ञात अपराधियों ने मिट्टी की चहारदीवारी गिराकर घर में प्रवेश किया। अपराधियों ने गमछा और चादर से दोनों का मुंह ढक दिया और धारदार हथियार से गला रेतकर वृद्धा की हत्या कर दी। पति द्वारा विरोध करने पर सिर और गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। अपराधी दोनों वृद्धों को मृत समझ भाग निकले। घायल बुजुर्ग ने ग्रामीणों को घटना की जानकारी गुरुवार सुबह दी।
एसडीपीओ ने बताया कि पुरानी रंजिश व अंधविश्वास को लेकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। हत्या में अपराधियों द्वारा धारदार हथियार का प्रयोग किया गया है। लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। अपराधी शीघ्र पकड़े जाएंगे।
डायन बिसाही के शक में महिला की गला रेत कर हत्या
RELATED ARTICLES