सोमवार शाम रेल मिनिस्ट्री ने IRCTC को सभी तरह के मोबाइल केटरिंग के कॉन्ट्रैक्ट्स खत्म करने को कहा है । रेल मंत्रालय की ओर से कहा गया कि IRCTC को सभी मोबाइल केटरिंग कॉन्ट्रैक्ट्स रद्द करना होगा, फिर चाहे वह ट्रेन से यात्रा करने वाले पैसेंजर्स को बेस किचन में तैयार किया गया खाना ही क्यों न परोस रहे हों।
2014 में शुरु की गई थी मोबाइल कैटरिंग सेवा
IRCTC ने मोबाइल कैटरिंग की सुविधा 2014 में शुरू की गई थी, जिसमें यात्री अपने फेवरेट ब्रांड से ऑनलाइन फूड ऑर्डर कर सकते थे और पैसेंजर्स को उनकी ऑर्डर किया हुआ फूड उनके बर्थ पर डिलिवर होता था।
Food Contractors की सिक्योरिटी डिपॉजिट और लाइसेंस फीस लौटा दी जाएगी
रेल मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण उपजे हालात के कारण हमें ऐसा करना पड़ रहा है। रेल मंत्रालय ने केटरिंग कॉन्ट्रैक्ट्स खत्म करने का आदेश देते हुए कहा है कि अब खाना नहीं परोसने पर किसी भी फूड कॉन्ट्रैक्टर पर फाइन नहीं लगाया जाएगा। उनकी सिक्योरिटी डिपॉजिट और एडवांस लाइसेंस फीस बकाया पेमेंट में एडजस्ट करके लौटा दिया जाएगा