Saturday 21st of September 2024 11:48:39 AM
HomeBreaking Newsटीकाकरण के बाद ढाई माह के बच्चे की हुई मौत

टीकाकरण के बाद ढाई माह के बच्चे की हुई मौत

बच्चे को देखते पदाधिकारी

गिरिडीह/पीरटांड़ : आगंनबाड़ी केन्द्र मे मासिक टीकाकरण कराने के बाद एक ढाई माह के बच्च की मौत हो गई। घटना पीरटांड़ प्रखंड के विशनपुर पंचायत के खेताडाबर की है।


बताया जाता है कि सोमवार को आगंनबाड़ी केन्द्र खेताडाबर मे गांव की बेटी मधु देवी पति दिगम्बर राय के ढाई माह के पुत्र का टीकाकरण करीब एक बजे दोपहर स्वास्थय विभाग की एएनएम नुतन कुमारी के द्बारा किया गया था। मंगलवार की सुबह लगभग पांच बच्चे की तबीयत अचानक खराब होने लगा। आनन-फानन मे उसे गिरिडीह सदर अस्पताल ले जाया गया। जंहा चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

बाद में बच्चे का शव खेताडाबर लाया गया। सूचना मिलने पर बीडीओ दिनेश कुमार अंचलाधिकारी विनय कुमार तिग्गा व प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डां० प्रमोद कुमार मृतक बच्चे के घर जाकर जांच पडताल किया। पदाधिकारियों ने उचित कारवाई का आश्वाशन दिया है। वनहीँ मामले की सूचना मिलने पर विधयक सुदिव्य कुमार भी गांव पहुंच मृतक बच्चे के परिजनों को ढाढ़स बंधाया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments