नितेश जायसवाल / उज्ज्वल दुनिया
लातेहार । पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने टीपीसी के सब जोनल कमांडर नरेश गंझू उर्फ़ रविकांत गंझू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने नरेश गंझू की निशानदेही पर भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया है। पुलिस के पूछताछ के दौरान संगठन के बारे में कई अहम जानकारी हाथ लगी है। मिली जानकारी को गुप्त रखकर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है।
एसपी प्रशांत आनंद ने प्रेसवार्ता कर बताया कि गिरफ्तार टीएसपीसी संगठन के सब-जोनल कमांडर रविकांत गंझू उर्फ नरेश गंझू आक्रमण जी के टीम में रहकर उग्रवादी हिंसा को अंजाम दिया करता था।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी लातेहार जिला के साथ – साथ सीमावर्ती जिला चतरा के कई थानों में उग्रवादी हिंसा को अंजाम दे चुका है। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था।
एसपी ने बताया कि इस अभियान एएसपी विपुल पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस ने सर्च अभियान चलाकर बालूमाथ थाना क्षेत्र जिद्दी मोड़ के जंगल से टीएसपीसी संगठन के सब-जोनल कमांडर रविकांत गंझू उर्फ नरेश गंझू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
वहीं गिफ्तार उग्रवादी के निशानदेही पर पुलिस ने भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया है। जिसमें बरामद हथियार में 6 राइफल, 1 पिस्टल, 1 देशी कट्टा, 597 जिन्दा कारतूस व दो मोबाइल शामिल है।
इस मौके पर अभियान एएसपी विपुल पांडेय ,बालूमाथ डीएसपी अजीत कुमार, बालूमाथ थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह, एसआई नीलेश कुमार समेत कई सशत्र पुलिस बल मौजूद थे।