तीन सौ लीटर अवैध किरोसीन तेल जब्त,दो युवक गिरफ्तार
सिमरिया :- शनिवार की देर रात प्रतापपुर पुलिस ने कारूडीह मोड़ के समीप एक ऑटो पर लदे आठ जार किरोसीन तेल जब्त किया गया है। पुलिस ने ऑटो चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों युवक Bihar के गया जिले के कोठी थाना क्षेत्र के सोबडी गांव के रहने वाले हैं ।
प्रतापपुर थाना प्रभारी के अनुसार शनिवार को कारूडीह मोड़ के पास संध्या पेट्रोलिंग के दौरान वाहन चेकिंग किया जा रहा था । इसी बीच गजवा की ओर से एक पियाजो ऑटो आ रहा था जिसका नंबर बीआरO2ए3874 था। ऑटो चालक ने पुलिस बल को देखकर भागने की कोशिश की। मगर उसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया। ऑटो की तलाशी लेने पर उसमें लदा आठ प्लास्टिक के जार में 300 लीटर किरोसीन तेल बरामद किया गया ।
पुलिस द्वारा पूछ ताछ में उक्त दोनों युवकों ने स्वीकार किया कि यह किरोसीन तेल उन्हीं का है। और इससे बिहार से खरीदकर प्रतापपुर में बिक्री करने के लिए ले आ रहें थे। जब्त किया गया किरोसीन तेल एवं ऑटो के कागजात मांगने पर कोई वैध कागजात नहीं दिखाया गया।
इसकी सूचना प्रतापपुर बीडीओ सह प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी मुरली यादव को सूचना दी गई। उन्होंने ऑटो पर लदे सभी आठ प्लास्टिक जारो को खोल कर जांच पड़ताल कर सत्यापन किया। बीडीओ द्वारा बताया गया कि यह प्रतापपुर प्रखंड के किरोसीन तेल स्टॉक या गोदाम से संबंधित किरोसीन तेल नहीं है। यह अवैध रूप से खरीदारी कर कालाबाजारी के लिए प्रतापपुर की ओर लाया जा रहा था।
इस संबंध में प्रतापपुर थाना कांड संख्या 38/21 के तहत अवैध रूप से किरोसीन तेल खरीदने और बिक्री करने के आरोपित करते हुए जितेंद्र कुमार पासवान एवं संतोष कुमार गुप्ता के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।