Thursday 21st of November 2024 11:16:55 PM
HomeBreaking Newsझारखंड में "ऑपरेशन लोटस" की चर्चा ठीक नहीं

झारखंड में “ऑपरेशन लोटस” की चर्चा ठीक नहीं

भाजपा जितनी कोशिश करेगी, उतनी ही जनता की नजरों में गिरेगी

जबसे झारखण्ड में महागठबंधन की सरकार बनी है, तब से केन्द्र का रवैया झारखण्ड के प्रति ठीक नहीं । स्थानीय नेता उलुल-जुलूल बयानबाजी करते रहते हैं । इससे हमें फर्क नहीं पड़ता, लेकिन केन्द्र हमारे हक के पैसे पर कुंडली मारे बैठा है । हमें हमारे हक का पैसा तो दो ? ये बातें झारखण्ड के सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाक़ात के दौरान कही ।

हेमंत सोरेन ने कहा कि लगभग हर विपक्षी दल की राज्य सरकारों के साथ केन्द्र का रवैया ठीक नहीं है। बात पक्षपात से आगे निकलकर लगभग बदले की कार्रवाई तक जा पहुंची है । आए दिन किसी न किसी विपक्ष शासित राज्य में “ऑपरेशन लोटस” की चर्चा होती ही रहती है । इससे राजनीतिक माहौल विषाक्त बनता है । हम काम करना चाहते हैं, हमारी मदद नहीं कर सकते तो कम से कम बाधा तो उत्पन्न न करें ।

हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी सिर्फ दो मांग है । पहला कि केन्द्र के पास झारखण्ड का जो बकाया है उसे हमें दे दें और दूसरी, भाजपा आदिवासी समाज के अंदर जहर घोलने का काम बंद करे ।समाज में नफरत फैलाने वाली बयानबाजी भाजपा के लोग बंद करें ।

झारखंड में स्थिर सरकार है और यह सरकार पूरे पांच साल चलेगी

हेमंत सोरेन ने कहा कि कोरोना और लॉकडाउन की वजह से विकास कार्य बुरी तरह प्रभावित हुए हैं । साल 2021 में हमारा पूरा जोर विकास और रोजगार देने पर है। हमें बजट में जो चाहिए उसके बारे में विस्तार से संबंधित लोगों को लिखित जानकारी दे दी गई है। झारखंड की कानून व्यवस्था कई राज्यों से बेहतर है और पुलिस बेहतर काम कर रही है। ऐसे में सभी मिलकर नये झारखंड के निर्माण में जुट जाएं । एक ऐसा झारखण्ड जिसका सपना झारखंड आंदोलनकारियों ने देखा था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments