उज्ज्वल दुनिया /रांची । भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवम प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड के दो शहीद के शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदना प्रकट की एवम हर संभव सहायता का भरोसा दिया। रघुवर दास के साथ प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू एवम प्रदेश उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर भी उपस्थित थे।
रघुवर दास बुधवार दोपहर रांची जिलान्तर्गत चान्हो प्रखंड के चोरया गाँव पहुंचकर हाल ही में लेह लद्दाख की दुर्गम घाटियों में बारूदी सुरंग विस्फोट से शहीद हुए अभिषेक साहू के परिजनों से मुलाकात की। स्व साहू की दादी रघुवर दास से लिपटकर भाव विभोर हो गई। रघुवर दास ने कहा कि झारखंड के लाल ने देश का मान बढ़ाया है। पूरे झारखंड को ऐसे वीर सपूतों पर गर्व है।चोरया ग्राम की जनता ने पूर्व मुख्यमंत्री के समक्ष मांग पत्र रखते हुए चोरया मोड़ पर शहीद अभिषेक की प्रतिमा लगवाने, उनके नाम पर पथ का नामकरण करने,तोरणद्वार बनवाने सहित उनके बड़े भाई को सरकारी नौकरी देने की मांग की।
इसके पूर्व रघुवर दास मांडर के शहीद अरविंद मिश्र के परिजनों से उनके घर पर मुलाकात की। शहीद अरविंद पिछले दिनों जम्मू में बीमार होने से डयूटी के दौरान शहीद हो गए। मिलने वालों में जिलाध्यक्ष ग्रामीण सुरेंद्र महतो,महामंत्री सतीश साहू,मुकेश प्रसाद,राम बालक ठाकुर छेदी साहू,नीरज उरांव, मनोज साहू,उमेश रंजन साहू आदि शामिल हैं।
झारखंड के गौरव हैं शहीद अभिषेक एवम अरविंद
RELATED ARTICLES