Thursday 26th of December 2024 11:48:44 PM
HomeBreaking Newsझारखंड की बेटियां अब विदेशों में भी करेंगी मानवता की सेवा

झारखंड की बेटियां अब विदेशों में भी करेंगी मानवता की सेवा

उज्ज्वल दुनिया/रांचीः– प्रेझा फाउंडेशन द्वारा संचालित चान्हो नर्सिंग कौशल कॉलेज की छात्राओं के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. कार्यक्रम का आयोजन प्रोजेक्ट भवन स्थित सभागर में किया गया. जहां सीएम हेमंत सोरेन ने कई छात्राओं के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. मौके पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति मंत्री चम्पई सोरेन और  श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता मौजूद रहे. इस अवसर पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि  हमारी बच्चियों के लिए आज खास दिन है.  जो नई जीवन की शुरुआत कर रही हैं एक नर्स के तौर पर. हमारी बच्चियां पढ़ लिखकर स्वास्थ्य सेवा में कड़ी जोड़ने की भूमिका निभाएंगी. उन्होंने कहा  प्रेझा फाउंडेशन विगत कई वर्षों से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रो में आदिवासी छात्र छात्राओं को शिक्षा दे रहे है. प्रेझा फाउंडेशन ने स्वास्थ्य सेवा में बड़ी कड़ी जोड़ने का काम किया है. सीएम ने कहा कि  ये सभी बच्चियां 3 तारीख को जाने की सुनिश्चित है. इस प्रयास से हमारी बच्चियां स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाएंगी. वहीं सीएम ने कहा कि प्रेझा फाउंडेशन ने जो प्रशिक्षण दिया है वह मिल का पत्थर साबित होगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments