Saturday 8th of November 2025 11:10:44 PM
HomeLatest Newsझारखंड आंदोलनकारी मोर्चा ने मुख्यमंत्री की घोषणा का स्वागत किया

झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा ने मुख्यमंत्री की घोषणा का स्वागत किया

रांचीझारखंड आंदोलनकारी मोर्चा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उस घोषणा का स्वागत किया है जिसमें उन्होंने झारखंड आंदोलन के शहीदों के आश्रितों को सीधी नौकरी देने की बात कही है। मोर्चा ने इसे अपनी मांगों की दिशा में पहला कदम बताया है और मांग की है कि झारखंड आंदोलनकारी आयोग का शीघ्र गठन किया जाए।

मोर्चा ने आज एक विशेष बैठक में प्रस्ताव पारित कर मुख्यमंत्री की घोषणा का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। बैठक की अध्यक्षता संयोजक मुमताज खान ने की, जिसमें मुख्य रूप से विमल कच्छप, प्रवीण प्रभाकर, महावीर विश्वकर्मा, उमेश यादव, बसंत महतो, भुआ उरांव, जाकिर अहमद, शिवशंकर महतो, पाबुरुस तिर्की, विष्णु भगत, जुबैर अहमद, अनवर खान, शमीम बड़ेहार समेत कई लोग उपस्थित थे।

बैठक में कहा गया कि मोर्चा को विश्वास है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड आन्दोलनकारियों को सम्मान एवं पेंशन देने को लेकर काफी गंभीर हैं और कदम भी उठा रहे हैं, लेकिन आयोग का पुनर्गठन नहीं होने के कारण चिन्हितिकरण का कार्य अधूरा पड़ा है।

मोर्चा ने मांग की है कि जो आंदोलनकारी चिन्हित हो चुके हैं उन्हें सम्मानित करते हुए परिचय पत्र तथा ताम्रपत्र दिया जाए। साथ ही पेंशन की राशि तीस हजार की जाए और आंदोलनकारी के आश्रितों को नौकरियों में आरक्षण दिया जाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments