रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले झारखंड के दौरे पर थे । इस दौरान उन्होंने रामगढ़ स्थित आवास जाकर RPI के राष्ट्रीय सचिव के. आर. नायक के परिजनों से मुलाकात की और दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी ।
NDA में शामिल होने पर शिबू सोरेन को मंत्री पद
श्रद्धांजलि सभा के बाद पत्रकारों ने उनसे झारखंड को उसके हक का पैसा देने में केंद्र सरकार के भेदभावपूर्ण रवैये पर सवाल किया । इसके जवाब में रामदास अठावले ने कहा कि शिबू सोरेन पहले भी NDA में रह चुके हैं । अगर वो दोबारा NDA में शामिल होते हैं तो केंद्र सरकार में मंत्री पद मिलेगा । इसके बाद झारखंड को केन्द्र से पैसा मिलने में कोई दिक्कत भी नहीं होगी ।
पत्रकारों ने उनसे पूछा कि अगर झामुमो एनडीए में शामिल हो जाती है तो मुख्यमंत्री कौन बनेगा? इसपर उन्होंने कहा कि आपस में मिल बैठ कर एनडीए में शामिल सभी दलों की सहमति से फैसला हो जाएगा ।
राहुल गांधी अगर दलित की बेटी से शादी कर लें तो महात्मा गांधी का सपना पूरा होगा
एक अन्य प्रश्न के जवाब में रामदास अठावले ने कहा कि राहुल गांधी को वे कभी भी मोदी के टक्कर का नेता नहीं मानते । राहुल गांधी के दलित प्रेम पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को किसी दलित की बेटी से शादी करना चाहिए । इससे महात्मा गांधी का सपना पूरा होगा ।
दामोदर घाटी निगम का नाम भीमराव अम्बेडकर के नाम पर हो
रामदास अठावले ने कहा कि दामोदर घाटी निगम का सपना भीमराव अम्बेडकर ने देखा था । उन्होंने मंत्री रहते इसे पूरा करवाया । इसलिए इसका नाम भीमराव अम्बेडकर के नाम पर होना चाहिए ।