जो बाइडन ने अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रुप में शपथ ली है । शपथ लेने के साथ ही उन्होंने कहा कि ये अमेरिकी लोकतंत्र की जीत है। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने कई चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन हर बार हम विजेता बनकर उभरे हैं । जो बाइडन ने कहा है कि यह अमेरिका का दिन है, यह लोकतंत्र का दिन है, यह इतिहास और उम्मीदों का दिन है ।
जो बाइडन ने कहा कि कोरोना महामारी और ‘व्हाइट सुप्रीमेसी’ का बढ़ना हमारे लिए बड़ी चुनौती होंगी । कुछ लोगों ने अमेरिकी नागरिकों को बांटने की कोशिश की है। समाज में दरारें पैदा हुई हैं, लेकिन हमारे लिए हर अमेरिकी नागरिक एक समान है। हम रंग, सेक्स, आर्थिक स्थिति, भाषा आदि के आधार पर भेदभाव नहीं करते । हम अमेरिका की आत्मा को जीवित रखने के लिए काम करेंगे ।
जो बाइडन ने अपने संबोधन में कहा कि 108 साल पहले अमेरिकी महिलाएं वोट देने के अधिकार के लिए संघर्ष कर रहीं थी, लेकिन आज एक महिला उपराष्ट्रपति की कुर्सी संभाल रही हैं ।इसलिए हमें ये नहीं सोचना चाहिए कि बदलाव नहीं हो सकता । बदलाव होगा, लेकिन इसमें वक्त लगता है ।