जोलानाला को अतिक्रमण मुक्त के लिए डीसी को त्राहिमाम संदेश
बरहड़वा/प्रतिनिधि
बरहड़वा।हल्की बारिश मे ही शहर नरक मे तब्दील हो जाता है। फलतः पार्षद सह भाजपा मंडलमंत्री मंजू कुमारी ने उपायुक्त रामनिवास यादव को आवेदन प्रेषित करते हुए बताया कि जोला नाला मे शहर की प्रमुख नालियां समाहित है। वहीं उक्त नाला से ही बर्षा मे राजमहल की पहाड़ी श्रृंखला से उतरने वाले पानी को गुमानी नदी मे समाहित करता है। लेकिन कुछ वर्षों से उक्त नाला अतिक्रमण का शिकार हो नाली बन गया है। यही वजह है कि हल्की बारिश मे ही शहर मे बाढ़ सा दृश्य कायम हो जाता है साथ ही नालियां ओभर फ्लो हो सड़कों से बहने लगती है फलतः शहर नरक मे तब्दील हो जाता है। पार्षद मंजू ने बताया कि जोलानाला के अतिक्रमण से इसका सबसे अधिक कुप्रभाव कोयरीपाड़ा के लोगो पर पड़ा है। ग्रामीणों ने उनका पार्षद मे चयन भी इसी जोलानाला को अतिक्रमण मुक्त बनवाने के लिए ही किया गया है। तीन साल बितने के बाद भी न ही जोलानाला अतिक्रमण मुक्त हुआ और न ही नालियों की निकासी की कोई व्यवस्था हुई। उन्होंने कहा कि जोलानाला के अतिक्रमण मुक्त होते ही नालियों की निकासी भी हो जाऐगी। पार्षद मंजू ने डीसी से अपील की है कि वे इस पर ध्यानाकर्षण कर प्राथमिकता के साथ कार्रवाई करवा शहर को नरक से ही नही शहर मे हल्की बारिश मे ही उत्पन्न होने वाले कृत्रिम बाढ़ से निजात दिला कर कृतार्थ करेगें।