
★रेल पुलिस सरिया के हजारीबाग रोड स्टेशन हावड़ा कालका मेल से किया गिरफ्तार
[राजेश कुमार]
गिरिडीह : दिल्ली के रोहणी स्थित एक जेवर शोरूम से 86 लाख का सोना लूट कर और शोरूम के एक कर्मी की हत्या कर भाग रहे दो अपाराधियो को गिरिडीह के सरिया के हज़ारीबाग़ रोड स्टेशन पर शनिवार की सुबह कालका-हावड़ा मेल गाड़ी संख्या 02312 से गिरफ्तार किया गया। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आरपीएफ के अपील पर हज़ारीबाग़ स्टेशन में इस ट्रेन को 10 मिनट तक रोका गया था। गिरफ्तार अपराधियो में पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के पीटू शेख और अहमद शेख शामिल है। दोनों अपराधी सगे भाई है और दिल्ली के रोहिणी में रहते थे। इनके पास से पुलिस को एक झोला और बैग मिला है। बैग में लगभग 1 किलो 800 ग्राम के सोने के गहने, एक मोबाइल और ड्राय फ्रूट के पैकेट पाए गए।
दिल्ली के रोहणी एसपी की सूचना पर यह सफलता आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक पकंज कुमार की अगुवाई में मिली है। इस मामले की पुष्टि पंकज कुमार ने की है। उन्होंने बताया कि बरामद सोना का अनुमानित मूल्य लगभग 86 लाख 40 हजार रुपये है। जानकारी के अनुसार इन अपराधियों का नाम कई मामलों में भी दर्ज है।