Tuesday 1st of July 2025 04:35:59 AM
HomeBreaking Newsजेडीयू ने ददन पहलवान, भगवान सिंह कुशवाहा समेत 15 नेताओं को...

जेडीयू ने ददन पहलवान, भगवान सिंह कुशवाहा समेत 15 नेताओं को पार्टी से निकाला

उज्ज्वल दुनिया/पटना । जेडीयू ने बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर चुनाव लड़ रहे 15 नेताओं को दल से बाहर निकाल दिया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने ये कार्रवाई की है. पार्टी से बाहर किये गये नेताओं में ददन पहलवान, भगवान सिंह कुशवाहा, सुमित कुमार सिंह जैसे नेता शामिल हैं.

इन नेताओं पर हुई कार्रवाई

जेडीयू की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक जिन नेताओं को पार्टी से बाहर किया गया है उसमें डुमरांव से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे विधायक ददन पहलवान, सिकंदरा से लड़ रहे पूर्व मंत्री रामेश्वर पासवान, जगदीशपुर से लोजपा प्रत्याशी बने  भगवान सिंह कुशवाहा, पूर्व विधायक रणविजय सिंह, चकाई से निर्दलीय उम्मीदवार बने सुमित कुमार सिंह शामिल हैं. 

इसके अलावा महिला जेडीयू की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कंचन गुप्ता, युवा जेडीयू नेता तजम्मुल खां, रोहतास के पूर्व जिलाध्यक्ष अमरेश चौधरी, जेडीयू नेता सिंधु चौधरी, डॉ राकेश रंजन, मुंगेरी पासवान शामिल हैं. इसके साथ ही ददन पहलवान के बेटे करतार सिंह यादव को भी पार्टी से निकाला गया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments