उज्ज्वल दुनिया /गढ़वा । पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की जमीन विवाद संबंधित मामले में एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्षों को जान से मारने हेतु सुपारी दी गई है। सूचना के आलोक में मेराल थाना द्वारा तत्परता से उक्त सुपारी किलर/अपराधी गुड्डू अंसारी, पिता- सुलेमान अंसारी, ग्राम- पेंदली, थाना- मेराल, जिला- गढ़वा को गिरफ्तार किया गया एवं उसके पास से 315 का दो पिस्तौल,5 गोली, 9400 रुपया नगद तथा एक बैग बरामद किया गया। पूर्व में यह अपराधी नक्सल/बस डकैती/आर्म्स एक्ट/अपहरण जैसे गंभीर कांडों में भी जेल जा चुका है।
जमीन विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की हत्या के लिए दी सुपारी
RELATED ARTICLES