Sunday 9th of November 2025 10:29:02 AM
HomeLatest Newsजमीन विवाद का निपटारा करने गई माले नेत्री के साथ मारपीट

जमीन विवाद का निपटारा करने गई माले नेत्री के साथ मारपीट

दोनों पक्षों ने दिया थाने में आवेदन
फोटो : इलाजरत घायल नेत्री


गिरिडीह/गावां : थाना क्षेत्र के पटना में  एक जमीन मामले का निबटारा करने गई माले नेत्री यशोदा देवी के साथ मारपीट होने से वह घायल हो गई है।  माले नेत्री व उनके विरोधियों ने गावां थाना में लिखित आवेदन देते हुए कार्यवाही की मांग की है। 

माले नेत्री द्वारा दिए गए आवेदन में उन्होंने कहा है जमीन विवाद के निबटारे के लिए वे विवादित स्थल पर गई हुई थी। जहां उनके साथ विरोधी पक्ष के रविन्द्र वर्मा समेत 10 लोगों ने  मारपीट, दुर्व्यवहार, व धारदार हथियार से हमला किया और उनके गले मे पहने सोने की चैन को भी छीन लिया। घटना में वह बुरी तरह से घायल हो गई। बावजूद इसके विरोधी पक्ष द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

वहीं दूसरे पक्ष के सुनीता देवी ने दिगंबर सिंह सहित 4 लोगो के खिलाफ उनके घर के दरवाजे को बाजबरण बंद करने, गाली गलौज करने, उनकी बेटी को इंट से मारने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया  है। बहरहाल पुलिस दोनों आवेदनों के आधार पर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments