Saturday 13th of September 2025 02:30:43 PM
HomeBreaking Newsजमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस*

जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस*

उज्ज्वल दुनिया/लोहरदगा : लोहरदगा में अपराधियों ने एक बार फिर दुस्साहस का परिचय देते हुए जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी है। यह घटना रविवार को सदर थाना क्षेत्र के हरमू ईट भट्ठा के समीप की है। मोटरसाइकिल से पहुंचे दो अज्ञात अपराधियों ने जमीन कारोबारी को निशाना साधकर दो गोली मारी है। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जमीन कारोबारी को अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस वारदात की सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस अनुसंधान के साथ जांच पड़ताल में जुट गई है। बताया जा रहा है कि सदर थाना क्षेत्र के हरमू निवासी घुड़ा उरांव का पुत्र वीरेंद्र उरांव ( 40) मूल रूप से सदर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव का रहने वाला है। उसने हाल में ही हरमू गांव में अपना घर बनाया है। वह जमीन का कारोबार करता था।

रविवार को हरमू स्थित अपने घर से कुछ ही दूरी पर वह गया हुआ था। यहां पर पहुंचे दो अज्ञात अपराधियों ने वीरेंद्र को लक्ष्य कर दो गोली मार दी। एक गोली सीने में और एक गोली कनपटी में मारी गई। इससे मौके पर ही वीरेंद्र की मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर जब लोग वहां पर पहुंचे तो वीरेंद्र को अचेत पड़ा देखकर अस्पताल लाया गया। यहां पर चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon