Friday 5th of December 2025 02:41:32 AM
HomeLatest Newsजगरनाथपुर रथ मेला परिसर में किए जा रहे अवैध निर्माण को किया...

जगरनाथपुर रथ मेला परिसर में किए जा रहे अवैध निर्माण को किया ध्वस्त

रांची । जगन्नथपुर मंदिर रथयात्रा मेला परिसर में महाराना प्रताप सिंह के नाम से स्मारक निर्माण के बहाने किये जा रहे अतिक्रमण को एचईसी के सुरक्षा दस्ता और लाल प्रवीर नाथ शाहदेव ने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया । इस मौके पर लाल प्रवीर नाथ शाहदेव ने कहा कि ऐसे व्यक्ति महाराणा प्रताप सिंह के भक्त नहीं दुश्मन है और महान महापुरुषों को अपमानित करने वाले लोग हैं । इन लोगाें का हम कडे शब्दों में निन्दा करते हैं । एच ई सी प्रशासन को आभार और इस अभियान में सहयोग के लिए एच ई सी विस्थापित परिवार के सदस्य मुख्तार अंसारी को धन्यवाद । अब एक कारगर रणनीति के तहत जगन्नाथपुर मंदिर रथयात्रा मेला परिसर के सुरक्षा और किये जा रहे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments