Thursday 18th of December 2025 10:44:17 PM
HomeLatest Newsजंगली सूअर को फंसाने बिछाये लोहे की तार में फंसा तेंदुआ, ...

जंगली सूअर को फंसाने बिछाये लोहे की तार में फंसा तेंदुआ, तड़प तड़प कर हुई मौत

जंगली सूअर को फंसाने बिछाये लोहे की तार में फंसा तेंदुआ,  तड़प तड़प कर हुई मौत

गिरिडीह/गांवा : गावां वन प्रक्षेत्र के राजपुरा के भिमतरी जंगल में ग्रामीणों ने जंगली सुअर को फंसाने के लिए लोहे की तार बिछाया था। लोहे की तार में सुअर तो नहीं फंसा लेकिन तेंदुआ फंस गया।इस बाबत डीएफओ प्रवेश अग्रवाल ने कहा कि गांवा के भीमतरी जंगल में ग्रामीणों ने जंगली सुअर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया था। जिसमें तेंदुआ फंस गया। फंसे तेंदुआ को गावां वन विभाग की टीम रेस्क्यू करने में जुटी थी। लेकिन तेंदुए को बचाया नहीं जा सका।

उन्होंने बताया कि तार के फंदे में तेंदुआ का कमर फंस गया था।जिस कारण उसकी मौत हो गई। कहा कि पोस्टमार्ट के लिए तेंदुआ का शव को भेजा गया है। वंही उन्होंने बताया कि इस मामले में संदेह के आधार पर दो अभियुक्त अर्जुन राय और प्रकाश राय को हिरासत में लेकर पूछ ताछ किया जा रहा है। इधर ग्रामीणों का कहना है कि शनिवार की शाम से ही तेंदुआ लोहे की तार में फंसा हुआ था लेकिन इसकी सूचना वन विभाग को रविवार की सुबह दी गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments